हिंदी दिवस
हिंदी तूं खतरे में है
सुना है बाबू को तुझे जुबां पर लाने में शर्म लगती है ,कल को तुझे अपनी मां बताने में शर्म लगेगी। शाहरुख़ के डायलॉग से प्यार है पर तुझसे नहीं। तेरी गीतों पर नाचेंगे , तन्हाई में उन्हें गुनगुनायेंगे , शायरियो में दिल का हाल बताएँगे पर बोलने से हिचकिचाएंगे।
तेरा स्तर वे गिराते चले जाते है जो तुझे अपना बताते थे , तेरा मान वे बढ़ाने चले आते है जिन पर तेरी ममता की छाँव नहीं। अंग्रेजी हो गए है हम हैलो , हाय , गुड मॉर्निंग से शुरुआत करते है पिता को डैड और दोस्त को डूड कहकर बात करते है। माँ तो मोम हो गई मोबाइल भगवान हो गया वक़्त से पहले ही अंग्रेजी पढ़कर लड़का जवान हो गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें