#वैलेंटाइन दिवस के पटाखे ( crackers of valentine day)
एक महीने से जिसका इन्तजार किये रहे और एक हफ्ते से जिसका रोज छोटी दीपावली की तरह कोई न कोई डे रहता था ऊ वेलेंटाइन डे आज आ ही गया।बेरोजगारी में कसम से पैसा बचावे खातिर खैनी तक खाया छोड़ दिए रहे कितना बार त भन्सारी के दूकान के सामने से निकले पर खैनी की तरफ देखे भी नहीं। बस कमला का गेंदा की फूल की तरह खिला चेहरा देख के मन हरिहरा जाता था। आजे अपनी साइकिल में आगे एगो छोटका सीट लगवाए हैं एही पे बैठाके कमला को नहरी से लेके शहर वाला पारक में घुमाएंगे सुने है उहा तो मेला लगता है गुब्बारा से लेके चाट - गोलगप्पा सब मिलता है। हमरी कमला को भी गोलगप्पा बहुत पसंद है उहो तीखा।
काल्हिए साइकिल से शहर जाके कमला के लिए बढ़िया सा गिफ्ट लाये है अब बताएँगे नहीं की हम का लाये है
इ बस हमरे और कमला के बीच की बात है। हाँ पर गिफ्ट के साथ चेंगु हलवाई की इमरती जरूर लाये है चेंगा की दूकान पे आज के दिन गजबे का भीड़ था , हो काहे नहीं उ से अच्छा मिठाई पूरा इलाका में कौन बनावत है। धक्का मुक्की में जरूर एक थो दांत निकल गया हमारा पर वो भी हमारी कमला से बढ़ के थोड़ी न था।
पता नहीं काहे आज सुबह से इ फोनवे नहीं मिल रहा है और इ वैलेंटाइन डे का मुहूरत भी निकला जा रहा है। सोच रहे है एक बार साडी पहन के कमला के घरवे चले जाये कह देंगे अंकल आज शिवरात्रि पे मंदिर जाना है जल चढाने। पर इ मूंछ का का करेंगे कमला कही थी इ मूंछ ही त हमारी शान है और हमारे करिया चेहरे में एक मूंछ ही तो उसको पसंद है। न .. थोड़ा देर और इन्तजार कर लेते है प्यार में इन्तजार का अलगे मजा है।
valentine day rose |
हां पर आज बड़ा सावधानियों बरतना पड़ेगा पिछली बार तो खाली बजरंग दाल वाले ही हाथ में दू - दू गो डंडा लेके घूम रहे थे इस बार तो जोगी एंटी रोमिओ वालो को ही लगा दिए है। हमको लगता है की इन लोगो को तो कौनो लड़की पूछी नहीं , अब पूछती कईसे कंठी माला देख के तो इहे लगेगा की इ लोग साधू है और शादियों के बाद मोदी जी जैसे संन्यास ले लिए तो हमरा का होगा। एक थो महात्मा बड़ा ठीके कहे है " पोथी पढ़ पढ़ जग मुआ पंडित भया न कोई ढाई आखर प्रेम का पढ़े सो पंडित होई " .
लगता है कमला आ रही है अब हम चलते है क्योंकि हम नहीं चाहते की उ इन्तजार करे जिससे प्यार किये है उसको कौनो तकलीफ हो तो कसम से कलेजा से रोआई छूटता है। और हां अपना भी ध्यान रखियेगा और हॉलमेट साथे लेके चलिएगा क्योंकि कौनो दल और कौनो सेना अरे भारतीय सेना नहीं करणी सेना टाइप
आज के दिन हमरा और आपके ऊपर पटाखा फोड़ सकती है और हाँ
HAPPY VALENTINE DAY
पसंद आये तो शेयर जरूर करियेगा कंजूसी नहीं करियेगा कमला बोली है -
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें