tufan
तूफ़ान
खुद को रोक पाते हो तो रोक लो
जो तूफ़ान सा उठ रहा है सीने में तुम्हारे
वो दुनियां की ही तो देन है
हो सके तो बदल लो खुद को ज़माने के लिए
माना की खून गर्म है तुम्हारा
पर थोड़ा सा निकालो दिखाने के लिए
युग आये और युग चले गए
कुछ इतिहास बनाके गए कुछ खास बना के गए
जाना तो सबको है एक दिन
परंतु कुछ आस बनाके गए कुछ उदास बनाके गए
तुमको लगता है की व्यवस्था ही ख़राब है
अरे ये जवानी की अवस्था ही ख़राब है
इसीलिए तो वो तुमको बहकाते है
अगर ना बहके तो बहका हुआ बताते है
युवा शक्ति से ही राष्ट्र गतिमान होता है
पर गति की राह में कभी - कभी अभिमान होता है
तभी तो हर जगह
तजुर्बा प्रधान होता है
चलो माना की तुम और हम आजाद है
तुम व्यवस्था के मारे हो
हम अवस्था के मारे है
फिर ये जाति ,धर्म ,क्षेत्र के कैसे नारे है
हमको और तुमको मझधार में फंसा के
हँसते वे किनारे है
लगता है एक तूफ़ान मेरे सीने में भी है
उठते हुए कहता है
क्या मजा.... ऐसे जीने में भी है ?
लेखक की प्रतिलिपि पर प्रकाशित एक रचना
https://hindi.pratilipi.com/read?id=6755373518941614
इन्हे भी पढ़े - इंकलाब जरुरी है
noukari ki padhai aur padhai ki kamai me khote ham
नौकरी की पढाई और पढाई की कमाई में खोते हम
बचपन से पढाई का केवल एक ही उद्देश्य रहा है नौकरी , शायद हर माँ - बाप अपने अपने बच्चो को तालीम इसीलिए दिलाते ही है की बड़े होने पर वो ऊँचे ओहदे पर पहुँच सके अगर नहीं पहुँचता है तो उसके जीवन भर की मेहनत व्यर्थ हो जाती है अगर शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ नौकरी पाना ही है तो जिसको नौकरी न करनी हो तो वह फिर डिग्री लेकर क्या करेगा। और जो केवल डिग्री के भरोसे नौकरी पाते है उनका क्या ?
और यदि शिक्षा का उद्देश्य ज्ञानी बनना है तो ऐसे लोगो को क्या कहेंगे जो आलिशान घरो में रहते हुए अपने माता - पिता को किसी वृद्धाश्रम में रखे हुए है। जिनके लिए धन ही सब कुछ है और जिनकी सभ्यता की पहचान डिस्को से होते हुए क्लब की पार्टियों में वेटरो को टिप देने तक ही सीमित है। जहाँ रिश्ते व्यक्ति की हैसियत और पहुँच देखकर बनाई जाती है , जहाँ ईमानदार और गरीब व्यक्तियों को देखकर मुंह बन जाता है।
शिक्षा की शुरुआत परिवार से ही होता है जहाँ शुरू से ही सिखाया जाता है की जन्म लिया है तो बस मशीन बनने के लिए, जहाँ दिल और दिमाग से सोचना मना है बस किताबो को रटिये और परीक्षा देते जाईये और अगर कक्षा में उच्च स्थान नहीं प्राप्त किया तो आप वहीं पढाई में कमजोर सिद्ध हो जाते है। और अगर जिंदगी ने कोई कड़ा इम्तेहान ले लिया तो तनाव का शिकार हो जाइये क्योंकि आपकी तालीम में इसका कोई अध्याय नहीं है ।
उसके बाद बच्चो को कमजोर मानकर भारी भरकम टयुशन लगा दिया जाता है। इन्ही सब के बीच उनका वो बचपन हम छीन लेते है जो प्रकृति ने उन्हें दिया है . जब हम घर में मानवीयता और अपनेपन का अध्याय इस अंधाधुंध भौतिक जिंदगी में फाड़ के फेंक देते है तो हम कैसे उम्मीद कर सकते है की वापसी में हमें ये सारी चीजे मिल भी सकती है। .
बड़े होते ही अभिभावकों की इच्छानुसार नौकरी की तलाश शुरू हो जाती है। लक्ष्य तो पहले ही निर्धारित कर दिया जाता है। नौकरी मिल गई तो आधुनिक संसाधनों को पूरा करने के लिए जी तोड़ मेहनत शुरू हो जाती है ,पैसा आप कितना भी कमा लीजिये कम ही पड़ता है . ऊपर से हम ठहरे भारतीय जो सबसे ज्यादा पैसे के पीछे भागने वाले है। पर इसी कमाई और कमाई की पढाई ने एक बेटे को उसके बाप से दूर कर दिया , माँ की ममता होमवर्क चेक करने तक रह गई , बहन और भाई बेगानो की तरह आपस में मिलते है ,खास रिश्तेदारों से तो सालो में एक बार मुलाकात होने लगी , वो भी औपचारिकता वाली मुलाकातों तक ही दौर सीमित रहता है । दोस्त तो अब मतलब के लिए बनाये जाने लगे उनमे अब पहले जैसी आत्मीयता कहा रही। यही कारण है की आजकल के बच्चे थोड़े बड़े होते ही अपने अभिभावकों को जवाब देना शुरू कर देते है। और हम खुद से सवाल पूछने की बजाय की ऐसा क्यों हो रहा है उल्टे उनपे दोषारोपण करते है
आपके जीवन यात्रा की शुरुआत हो चुकी है आपको खुद तय करना है की किन रास्तो से होकर गुजरना है बाकि आखिरी मंजिल तो सबकी एक ही है .......
इन्हे भी पढ़े -
बड़ा कष्ट है जिंदगी में
man ki baat 2
मन की बात - 2
साहब आज एक बार हम फिर आप से अपने मन की बात करने वाले है पिछली बार तो उ आधार लिंक करवाने जाना था तो थोड़ा सा कहके निकल लिए इस बार साहब हमको लागत है की आप पिछली बार से भी कम सोने लगे है तभी तो दिन रात एक करके सबके घर में चूल्हा लगवा दिए पर उ रामवृक्षवा के घर एक बार सिलेंडरवा ख़त्म हो गया तो उ फिर से गोइंठा पर बनाने लगा , हम पूछे तो झुट्ठे बोल दिया की सरकार खाने का बेवत लायक छोड़े ही नहीं हमका गैसवा कहा से भरवाएंगे जौने मनई के दूकान पर ठेला चलात रहे उ नोटबंदी और जीएसटीये समझे खातिर परेशान रहा ये ही चक्कर में दुकानदारी चौपट रही। व्यापारी तो खुदे कर्जा में चला गया , आप उसकी बाती पे एकदम विश्वास मत कीजियेगा सरकार एक नंबर का झूठा है अभी पिछले ही महीने देखे थे चौधरी की दुकान से बड़का नहाने वाला साबुन खरीदा था , इंहा तो जमाना गुजर गया साबुन खरीदे।
सुने है सरकार उ चाइना वाले डोकलाम में फिर से घुस आये है , इसीलिए हम कहते है थोड़ा आप भी अब विदेशवा जाना कम कर दीजिये इहा रहेंगे तो डर - भय बना रहेगा। वैसे भी आपको चाइना के माल और बात पर कम ही भरोसा करना चाहिए, ई सब हमेशा आपको भाउक करके फायदा उठा ले जाते है।
सरकार आप के काम से हम पूरा खुश है ,सुने थे सुप्रीम कोरट उ छोट जात वाला कानून में कुछ करे रही। .... उ त अच्छा रहा की आप कानून ना बदले दिहे , इ ठकुरवा और पंडितवा इतने से ही इतरा गए थे की अब कोई उनको झूठ मुठ में नहीं फंसा सकता। इनके पक्ष में सरकार कोई कानून मत बनाइयेगा नहीं तो इ फिर उतरा जायेंगे। एक तो पहले ही नौकरी में अरक्षणवा से जलते थे अब तो अउरी बउरा गए है बुझते थे की सरकार केवल उन्ही के है। अरे उ 200 में से 200 ला देंगे तब्बो सरकार नौकरी हमही को देंगे चाहे हम 50ए नंबर काहे ना लाये।
एक थो हमारा पर्सनल रेक़ुएस्ट था सरकार आप से....... अब हम गरीब मनई का जानी की आप उ स्मार्ट सिटी कहा बनाये है , और कहा से टिकट कटवाई आप ही दुगो टिकटवा निकलवा दीजिये ना....... उ कलुआ के अम्मा भी कह रही थी की उसको भी देखना है की सरकार कैसा सुन्दर शहर बसाये है। और हाँ ड्रइवरवा से कह दीजियेगा की ट्रेनवा टाइम पर लेते आएगा। कल्हिये भिनसारे रामखेलावन के लइका को छोड़े स्टेशन गए थे ट्रेन पकड़ाते - पकड़ाते अगला दिन का दतुअन स्टेशनवे पे करना पड़ा.
अच्छा सरकार अब हम चलते है अब तो आप भी आइयेगा ही अपने भाइयो और बहनो से मिलने चुनाव में । ........
लेखक की इससे पहले की प्रसिद्द रचना - मन की बात
kaliyug
कलियुग
कलियुग शुरू हो गया है क्या ?
लोगो की मति तो मारी ही जा रही है
भीड़ भी बढ़ते ही जा रही है
बेटा बाप को काट रहा है
और बीवी के तलवे चाट रहा है
रिश्तो की जगह कब धन ने ले ली पता ही ना चला
हकीकत की जगह कब दिखावे ने ले ली पता ही ना चला
राह चलते छोटी बात बड़ी बन जाती है
अब तो यूरिया से भी रबड़ी बन जाती है
दिमाग में भूसा और गुस्सा दोनों ही ज्यादा है
आम आदमी मार - काट पे आमदा है
कंक्रीट के जाल बिछते जा रहे है
पेड़ और पहाड़ कटते जा रहे है
विकास यही है क्या ?
आज का सभ्य समाज यही है क्या ?राजा खुद को भगवान कहने लगा है
अब तो सुना है पहरेदारो के साथ , महलों में रहने लगा है
खाली पेट बच्चे बड़े हो रहे है
और वे करोडो खर्च करके चुनाव में खड़े हो रहे है
बाप नौकरी की तलाश में भटक रहे है
नए लड़के ढाढ़ी और बाल बढ़ा के मटक रहे है
संत व्यापार और व्यभिचार में लिप्त है
यह देख के जनता विक्षिप्त है
स्त्री अपने अस्तित्व की लड़ाई में हार रही है
और सफेदपोशो के कपडे फाड़ रही है
रोज घट रही हजारो दुर्घटना है
जान हुई सस्ती अब, गुलामो की तरह रोज खटना है
सुना है इंसानो ने भी, आपस में नस्लों का बंटवारा कर लिया है
खून तो एक ही है सबमे , शायद जमीर से किनारा कर लिया है
अब क्या बचा है दाता के इस संसार में
शायद वही प्रकट हो इस कलियुग में, अपने नए अवतार मेंइन्हे भी पढ़े -कुछ बात दिलो की
rajneetik sunyata
राजनीतिक शून्यता
विगत कुछ दिनों से भारतीय राजनीति में एक शून्यता की स्थिति आ गई है। भारतीय जनता पार्टी भी केवल इसी शून्य में समाहित होते दिख रही है। बिहार जैसे राज्य में जहाँ बीजेपी की सहयोगी पार्टी के मंत्री पर मुजफ्फरपुर काण्ड में संलिप्तता के आरोप लगने पर बीजेपी खामोश है वही दिन प्रतिदिन बढ़ने वाली दुष्कर्म की घटनाओ में ढिलाई बरतना अब बीजेपी की भी आदत बन चुकी है।
विपक्ष में रहते हुए बीजेपी ने जहाँ ऐसे मुद्दों को जोर शोर से उठाया था वहीँ सत्ता पक्ष में रहते हुए ख़ामोशी बनाये रखना उसके राजनीतिक सेहत के लिए घातक सिद्ध हो सकता है।
दूसरी प्रमुख बात अनुसूचित जाती और अनुसूचित जनजाति के मामले में जहाँ शीर्ष कोर्ट ने स्वीकार किया था की देश में इस क़ानून के दुरूपयोग के मामले बढ़ते ही जा रहे है। वही बीजेपी ने इस अध्यादेश को उच्च सदन में पास करवाकर यह दिखा दिया की वह अभी जाती की राजनीति में सबसे आगे खड़ी है। इस विधेयक को पास करवाने के साथ ही भाजपा ने शायद अगड़ी जातियों के प्रति यह मान लिया है की वह इस एक्ट से प्रताड़ित नहीं होते। बल्कि सुप्रीम कोर्ट के इस तथ्य को भी नकारा है की इसका दुरूपयोग नहीं होता।
2019 के चुनावों को देखते हुए इस तथ्य से इंकार नहीं किया जा सकता की अगर फायदे और नुक़्सान को निकाला जाये तो एक और जहा भाजपा को फायदा हो सकता है तो दूसरी तरफ अगड़ी जातियों से उसे नुकसान भी सहना पड़ सकता है।
मोदी की लोकप्रियता 2014 के अनुरूप तो नहीं है परन्तु राहुल गाँधी के विपक्ष में होने के नाते छवि स्वतः ही बन जाती है। राहुल गाँधी को लेकर अभी कांग्रेस की ग़लतफ़हमी दूर नहीं हुई है तो 2019 के चुनावों के बाद वो भी दूर हो जाएगी। फिलहाल जनता ने जिस सरकार को 2014 में पूरी उम्मीद के साथ चुना था सरकार उस उम्मीद पर कितनी खरी उतरी है उप चुनावों में जनता ने उसे बता दिया और जनता के सामने उचित विकल्प का ना होना उसका दुर्भाग्य ही है और राजनीतिक पार्टियों का सौभाग्य।
baat
बात
बात करते करते बात बन जाए तो क्या बात है
और अगर बात करनी इतनी ही जरूरी थी तो बात की क्यों नहीं
फिर बात बताते हो की बात हुई
पर बात बताई नहीं उसको
बात बताओगे नहीं तो उसकी बात पता कैसे चलेगी
बात रखे रहने में भी कोई बात नहीं है
बात बताने से ही बात बढ़ेगीफिर कुछ बात उधर से होगी
हो सके बात ना बन पाए
हो सके बातों का सिलसिला शुरू हो जाये
पर बात बताना अदब से
यही बात की कलाकारी है
बातों से ही तो आजकल जंग लड़ी जाती है
बातों में ही तो सम्मोहन है
अगर बात बन गई तो क्या बात है
कुछ बात तुम्हारी होगी कुछ बात उनकी होगीऔरो की बातों पर ध्यान मत देना
उनको केवल बातो में मजा लेना है
पर तुमको बातो से ही जीवन चलाना है
यही बात है मेरी
कुछ और बात है तो आओ बातें करे
इन्हे भी पढ़े - झगड़ा
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
इस माह की १० सबसे लोकप्रिय रचनायें
-
कोरोना , मजदूर और जिंदगी घर पर रहते हुए भी सुकून का ना होना मजदूरो और कामगारो के लिए कोई नया नहीं है | लेकिन कोरोना से बचने के चक्कर में ...
-
करतार सिंह सराभा 15 अगस्त 1947 की वह सुबह पूरे भारतवासियों के लिए न केवल आजादी के खूबसूरत एहसास से भरी थी, बल्कि दिलों में एक कसक लिए हुए ...
-
हम राम मंदिर बनवाएंगे - सुप्रीम कोर्ट के फैसले के साथ अभी कुछ दिनों तक रामलला और उनके पैतृक जन्मस्थान की चर्चा जारी रहने वाल...
-
सोशल मीडिया और न्यूज़ चैनल social media vs news channel सोशल मीडिया जबसे फेसबुक ,व्हाट्सअप और इस जैसे अन्य अस्त्रों का अवतरण ...
-
घर के मंदिर में भगवान श्रीराम की भक्ति भाव से भरे दादा जी ने श्री रामचरितमानस खोलते हुए अपने ७ साल के पोते से पूछा, '' पोते, बताओ तो...
-
बड़ा कष्ट है जिंदगी में bada kasht hai jindagi me - भाई जिंदगी में आजकल बड़ा कष्ट हो गया है पहले जिस रात में हम बड़े आराम से सोते थे...
-
इश्क की दहलीज भाषा नैनो की जिनको आती है बिन चीनी की , चाय भी उन्हें भाती है मिलते हैं ऐसे हर गलियों में जैसे भंवरे हैं हर कलियों में कुछ...
-
आशिक़ जबसे बगल वाली पर गाना बना तबसे बगल में जाना हो गया मना जहर तो तब कोई बो गया जब सामने वाली पर भी एक ठो हो गया अखियां...
-
लहू लाल हूँ ,लहू हूँ , अछूत नहीं सड़को पर बहाते हो कभी आजमाते हो खून हूँ , सुकून हूँ ,ना बहुँ तो थम जाते हो ...
SPECIAL POST
uff ye berojgaari
उफ्फ ये बेरोजगारी - uff ye berojgari कहते है खाली दिमाग शैतान का पर इस दिमाग में भरे क्या ? जबसे इंडिया में स्किल डिव्ल्पमें...