news channel debate

न्यूज़  चैनलों पे होने वाली डिबेट  और उनकी प्रासंगिकता news channelo pe hone wali debate  aur unki prasangikta-



इधर कुछ दिनों से समाचार चैनलों या मीडिया पर विभिन्न मुद्दों को लेकर होने वाली बहस जिसे डिबेट कहा जाता है  एक आम बात होती जा रही है। हम देख सकते है की किसी मुद्दे को लेकर विभिन्न पार्टियों , संगठन या उस मुद्दे से सरोकार रखने वाले किसी विशिष्ट व्यक्ति को चैनल के स्टूडियो में आमंत्रित किया जाता है और उनसे उस मुद्दे पर बहस करवाई जाती है।  

news channel debate
news channel debate 

अगर मुद्दा राजनीतिक हो तब आप देख सकते है की इन राजनीतिक दलों  द्वारा  होने वाली डिबेट कैसी होती है। कभी - कभी  तो मुझे लगता है की ये सारे डिबेट पूर्व प्रायोजित होते है यहाँ पूर्व प्रायोजित का मतलब है की डिबेट किस दिशा में ले जानी  है।  मैंने अक्सर देखा है की अगर न्यूज़ चैनल सत्ताधारी दल या किसी अन्य दल से जुड़ाव रखते है तो उनके सवाल ही ऐसे होते है जिनका जवाब सिर्फ विपक्ष के लिए नकारात्मक होता है वे विपक्षी दल के प्रवक्ता  को अपनी सवालो के जवाब में उलझा कर रख देते है इसीलिए राजनीतिक दल भी न्यूज़ चैनल की प्रतिष्ठा , एंकर और विपक्षी प्रवक्ता की काबिलियत  के अनुसार ही  अपने प्रवक्ताओं को भेजते है  ।

 चैनल भी चाहते है की डिबेट में शामिल व्यक्ति ऐसा हो जो की  उनके चैनल की  trp  बढ़ाने  में सहायक हो।  ये एंकर भी बड़े चतुर होते है पूरी डिबेट का रुख  अपने अनुसार मोड़ने में सक्षम होते है। इसके लिए विपक्षी प्रवक्ता को कम  समय देना उनकी बात पूरी होने से पहले अपना एक घुमावदार सवाल उनके सामने रख देना उनके आंकड़ों और तथ्यों के साथ अपने आंकड़ों और तथ्यों को बताना जिससे उनकी बात सही होते हुए भी उसकी दिशा बदल जाती है और यदि प्रवक्ता भी चालू हुआ और अपनी प्रभावशाली बात रखते चला गया जो उनके लिए हितकर नहीं है तो कुछ नहीं हुआ तो अंतिम अस्त्र बात को काटते हुए विज्ञापन चला देना। कुछ ऐसे दांव पेंच है जोकि मुझे लगता है की एक परिपक्व दर्शक वर्ग अब समझने लगा होगा।  लेकिन यदि  दर्शक की किसी दल या उसके नेता के प्रति  निष्ठां है तो उसको ये सारी डिबेट अपने अनुकूल या प्रतिकूल भी लग सकती है। अनुकूल लगने पर वो खुश होता है और प्रतिकूल लगने पर भी वह पूरी डिबेट को ध्यान से सुनता है जिसमे की वो कमियां निकाल  सके। ऐसे ही दर्शक वर्ग से मिलने वाली trp को ध्यान में रखकर ज्वलंत और  भावनात्मक मुद्दों पर  डिबेट कराई जाती है. जिसमे डिबेट में शामिल मुद्दे से शुरू हुई बहस की  नौबत तू - तू , मैं - मैं  और व्यक्तिगत मुद्दों तक आ जाती है। और असल मुद्दा कही गायब सा हो जाता है।   


अब बात आती है सामाजिक मुद्दों को लेकर होने वाली डिबेट की।  इन मुद्दों पर होने वाली डिबेट की तो हद ही हो जाती है बहस में ऐसे विचार निकल कर सामने आते है जो की कही से आम  सामाजिक  विचारधारा से मेल नहीं खाती  . और किसी न किसी बात पे नए मुद्दे को जन्म दे देती है.
मुझे लगता है की आने वाले दिन क्या वर्तमान समय में ही जनता का इन डिबेट से मोहभंग होते जा रहा है क्योंकि सारे चैनलो पर इस तरह की डिबेट आम होते जा रही है। एक ही प्रवक्ता कई चैनलो पर दर्शको का टाइम जाया करते हुए मिल जाते है. और इन डिबेटोँ  में सच कही पीछे रह जाता है  . 



इन्हे भी पढ़े  - 

राजनीतिक प्रबंधन

  

amitabh aur raajneeti

                                              

अमिताभ बच्चन और राजनीति  - amitabh bachhan aur rajneeti 



amitabh aur raajneeti
ab 
अमिताभ बच्चन एक ऐसी शख्सियत है जिनकी प्रसिद्धि अपने से सामानांतर अन्य कलाकारों से काफी ज्यादा है। 

ट्विटर से लेकर फेसबुक तक अनुयायियों की संख्या सर्वाधिक और  अदाकारी लाजवाब। मोदी सरकार में गुजरात के ब्रांड एम्बेसडर  और प्रधानमंत्री  मोदी के चहेते ।  

पिछले कुछ दिनों से ट्विटर पर राहुल गाँधी से लेकर कांग्रेस के अन्य नेताओ को अचानक से अनुसरण करने लगते है।  कांग्रेस पार्टी से अमिताभ बच्चन का पुराना  नाता रहा है राजीव गाँधी और अमिताभ की दोस्ती जग जाहिर थी। 

इसी दोस्ती के वास्ते उन्होंने सन 1984 में इलाहाबाद से लोकसभा का चुनाव लड़ा था और उस दौर के कद्दावर नेता हेमवंती नंदन बहुगुणा को बुरी तरह से हराया था. इलाहबाद संसदीय क्षेत्र का वह अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था अमिताभ ने चुनाव में 68.2 प्रतिशत के अंतर से जीत हासिल की। पर अमिताभ का राजनीतिक कॅरियर बहुत लम्बा नहीं चला बोफोर्स घोटाले में अखबारों में अपने परिवार का नाम आने पर अमिताभ ने 3 साल बाद ही सांसदी से अपना त्याग पात्र दे दिया। इसी साल अमिताभ की फिल्म शहंशाह  सिनेमाहाल में आई थी।  मुंबई में शिवसेना ने इसका काफी विरोध किया था। बोफोर्स का जिन्न  एक ऐसा जिन्न  है जो  सन  1989 में में कांग्रेस को ही  ले डूबा। 

हालांकि सन 2012 में स्वीडन की जांचकर्ता टीम ने अमिताभ बच्चन को क्लीन चिट  दे दिया था।पर इतने सालो तक उन्हें बोफोर्स से बदनामी ही मिली , बोफोर्स का दर्द अमिताभ ने अपने ब्लॉग  में भी किया था।उन्होंने लिखा की 25 साल तक  वो और उनका परिवार एक साजिश का शिकार रहा जिस वजह से उनको मानसिक यातना झेलनी पड़ी। 

अमिताभ बच्चन की ज़िन्दगी में एक दौर ऐसा आया जब  90 के दशक के बाद वे अपनी फिल्मो में कोई विशेष प्रदर्शन नहीं कर पा  रहे थे उसी समय उन्होंने abcl(अमिताभ बच्चन कार्पोरेशन लिमिटेड ) की स्थापना की कंपनी ने तेरे मेरे सपने नाम से अपनी पहली फिल्म  भी बनाई थी पर फिल्म  कुछ खास नहीं कर पाई  , कुछ और फिल्मो का भी निर्माण हुआ जिनमे अमिताभ बच्चन अभिनीत मृत्युदाता भी थी यह फिल्म भी कुछ ख़ास नहीं कर पाई इस तरह धीरे - धीरे अमिताभ बच्चन की कम्पनी भारी घाटे में जाने लगी.

बहुत कम  लोगो को पता होगा की  उनकी कंपनी ने मिस वर्ल्ड का भी प्रयोजन किया था जिसमे ख़राब प्रबंधन के कारण उन्हें काफी क्षति उठानी पड़ी और धीरे - धीरे इन्ही घाटों के चलते   बात उनके घर की नीलामी तक आ पहुंची पर अमिताभ का साथ एक बार फिर उनके मित्र अमर सिंह ने दिया बदले में अमिताभ ने उत्तर प्रदेश में उनकी समाजवादी पार्टी का प्रचार प्रसार किया , और उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाया। समाजवादी पार्टी से ही जया  बच्चन को राज्य सभा भेजा गया। और अब तक वे हर बार समाजवादी पार्टी से ही राज्यसभा पहुँचती आ रही है। 

कौन बनेगा करोड़पति से अमिताभ बच्चन की किस्मत ने एक बार फिर चमकना चालू किया उनकी शैली लोगो को भाने  लगी और धीरे - धीरे घर - घर में अमिताभ बच्चन ने फिर अपनी पहुँच और  प्रशंषको की संख्या में इजाफा करना प्रारम्भ  किया। उसी समय शाहरुख़ खान और अमिताभ बच्चन के बीच टकराव की पृष्ठभूमि पर आधारित मुहब्बतें प्रदर्शित हुई जो की सुपर - हिट साबित हुई और एक बार फिर अमिताभ का फिल्मी कॅरियर भी वापस पटरी  पर आने लगा। 

समाजवादी पार्टी की सरकार में ही अमिताभ पर बाराबंकी जिले में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर दलित किसानो की जमीन अपने नाम करने का आरोप लगा और अमिताभ को कोर्ट का सामना भी करना पड़ा इसी जमीन पर उन्होंने अपनी बहु के नाम से ऐश्वर्या राय  बच्चन महाविद्यालय बनाने की घोषणा भी की थी। ऐसा ही एक और फर्जी मामला महाराष्ट्र के पुणे में भी उजागर हुआ। 


ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड टैक्स हैवन देशो में से एक माना  जाता है  . इन्ही टैक्स हैवन देशो में जमा पूंजी को पनामा पेपर्स ने उनके जमाकर्ताओं के नाम के साथ उजागर किया है , पनामा पेपर्स समूह खोजी पत्रकारिता का एक समूह है जो इस तरह के मामलो को उजागर करता है उसकी लिस्ट में ऐसे 500 भारतीयों के नाम थे जिनमे से ३०० की पहचान कर ली गई है। 


इन्ही में से एक नाम अमिताभ बच्चन का था। इन देशो में फर्जी कंपनियों का निर्माण करके कला धन का निवेश किया जाता है। इन्ही कंपनियों के डाइरेक्टर में अमिताभ बच्चन का भी नाम था। प्रेस और जाँच एजेंसियो  द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने इसमें अपनी संलिप्तता से इंकार कर दिया और इसे अपने नाम का दुरूपयोग बताया। इन्ही वजहों के चलते  एक बार फिर उनका झुकाव समाजवादी पार्टी से भाजपा की और होने लगा हालाँकि वे पूर्व में उत्तर - प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के बाद गुजरात के भी ब्रांड एम्बेसडर बने जहा मोदी मुख्यमंत्री थे। 

पनामा पेपर में नाम आने के समय ही भाजपा सरकार के एक समारोह में उनके होस्ट को लेकर कांग्रेस ने सवाल खड़े किया जिसमे की प्रधानमंत्री मोदी भी शामिल  थे। कांग्रेस ने कहा की अमिताभ बच्चन के खिलाफ केंद्र की जाँच एजेन्सिया जाँच कर रही है ऐसे में प्रधानमंत्री का उनके साथ दिखना इन जाँच एजेंसियो को गलत सन्देश जायेगा । 

हालांकि बाद में अमिताभ बच्चन ने समारोह में अपनी मौजूदगी से इंकार कर दिया। पनामा पेपर की जाँच में शामिल अंतराष्ट्रीय टीम का हिस्सा भारत भी है। 

पनामा के बाद एक और पेपर लीक मामला ऐसा आया जिसमे अमिताभ का नाम शामिल था ये था पैराडाइज़ पेपर्स लीक। पैराडाइज़ पेपर्स लीक  एक फर्जी कम्पनी बरमूडा  के माध्यम से कला धन को ठिकाने लगाने की व्यवस्था थी जिसमे अमिताभ बच्चन सिलिकॉन वैली  के नवीन चड्ढा के साथ शेयर  होल्डर थे।

इतने सारे विवादों और अमिताभ बच्चन की बदलती राजनीतिक निष्ठां कही न कही उनकी नियति पे संदेह जाहिर करती है। सत्ता के बदलते रुख के साथ उनकी निष्ठां भी बदलती रही है। आज वही अमर सिंह जो अमिताभ बच्चन को अपना बड़ा भाई मानते थे और अमिताभ बच्चन उन्हें अपना छोटा भाई राजनीतिक हाशिये का शिकार है और अमिताभ उनके आसपास कही खड़े नहीं दिखाई देते।  जिस कांग्रेस से उन्हें बोफोर्स जैसा दाग मिला और राजीव गाँधी के बाद जिससे उन्होंने अपना रिश्ता ख़त्म कर लिया उन्ही राजीव गाँधी के पुत्र को वे अर्से बाद ट्विटर पर फालो करते है। शायद कही उन्हें 2019 की हवा बदलते हुए तो नहीं दिख रही है जिसमे उनका राजनीतिक हित सुरक्षित रह सके। 

वर्तमान समय में अमिताभ बच्चन के प्रशंसकों की संख्या अच्छी खासी है ,लेकिन इतने सारे प्रशंसकों के होने के बावजूद अमिताभ बच्चन का अक्षय कुमार और सलमान खान की तरह कोई बड़ा सामाजिक सरोकार नहीं है , इस उम्र में भी अनेक तरह के विज्ञापनों को करना पैसे के प्रति उनकी  लालसा साफ़ तौर  पे इंगित करती है हालांकि उनके प्रशंसकों को ये बात बुरी लग सकती  है पर उन्हें भी इन सितारों की चमक के पीछे की वास्तविकता को समझना चाहिए। और उनकी बदलती नियति को लेकर समीक्षा अवश्य करनी चाहिए। 

इन्हे भी पढ़े - राजनीतिक प्रबंधन 



holi hai




बुरा ना मानो होली है bura na mano holi hai



बुरा न मानो  होली है
साथ में रंग ,अबीर  और भांग की गोली है 

छायी है मस्ती चारो ओर 
खेलो होली मचाओ शोर 
पिचकारी में भर  ली रंग है
आज तो पप्पू ,फेंकू और बुआ भी अपने संग है 

बम - बम भोले बोल के 
पी गए भांग घोल के 
अब तो कुत्ता भी दिखे है हाथी 
और बकरी से बोलू चल मेरे साथी 

पिछले बरस पप्पू संग खेली थी होली  कुरता फाड़ 
अबकी बार मोदी सरकार 
पोतो गोबर लगाओ जोर 
भागने न पाए बैंक चोर 

बुआ भतीजे के बीच छिड़ी देखो  होली की जंग 
भागे बुआ  दौड़ाये भतीजा - लेके हरा रंग 

केसरिया रंग लेके आये  है सरकार
विरोधियो में मची है हाहाकार 
रंगने चले है पूरा देश 
पप्पू क्यों भागे है विदेश  

लालू बोले चालू से 
बुरबक  हमको इतने दिनों तक  क्यों बनाया है 
जिससे चिढ़ता  था 
उसी केसरिया से खुद को रंगवा के आया है 

आप की होली है सबसे मजेदार 
मारो थप्पड़ लगाओ रंग 
और राज्यपाल  के साथ करो जंग  

चाची  420 ने चलाई नई  पिचकारी है 
आप को बुलाकर अपनी शामत बुलाई है 

अलग - अलग है रंग यहाँ 
अलग - अलग है चाल 
रंगो में बंटा समाज है 
रंगो में बंटा है मजहब 
हर रंग की अलग कहानी है 
बाकि बातें तो आनी  जानी है

होली के इस त्यौहार में 
सारे रंगो  के साथ में 
खेलेंगे हम दिल से होली 
भाड़ में जाएं पप्पू फेंकू और इनकी टोली। . 



                                                                                                      
raijee
लेखक 

  

fenku chachha ki holi


फेंकू चच्चा की होली fenku chachha ki holi - 



होली का त्योहार ज्यो ज्यो पास आता जा रहा है वैसे ही धीरे - धीरे माहौल भी रंगीन होते जा रहा है , हमारे गाँव के फेंकू चच्चा जबसे प्रधान बने है तबसे इस त्योहार का एक अलगे मजा हो गया है. 2014 की होली मे तो उन्होने कईयो को रंग दिया था उस साल उन्होने किसी को नही छोड़ा पप्पू तो पहचाने मे नही आ रहा था वो तो उसकी मम्मी ने बंदर छाप साबुन से रगड़ - रगड के उसे नहलाया तो जाके उसका मुखड़ा दिखाई दिया . लेकिन तबसे पप्पू गाँव मे दिखाई नही दिया.उसे दुसरे गांव में होली मनाने में ही मजा आता था. 

fenku chachha
फेंकू चच्चा 
साइकल वाले नरम चच्चा और उनका बेटवा दुन्नु  की तो साइकल तक पे चच्चा ने अपना रंग चढ़ा दिया था . चच्चा को केसरिया रंग बड़ा प्रिय है इसलिये होली के दिन चच्चा गुलाल तक केसरिया रंग का ही लाते है . चच्चा बता रहे थे की कैसे वे एक बार अमेरिका गये और वहा वे ट्रॅंप के साथ होली खेल के आये थे.तब ट्रंप  एकदम करिया हुआ करता था चच्चा ने ट्रम्प पर ऐसा सफेदा पोता की आजतक छुटबे नहीं किया इसीलिए ट्रम्प इतना गोरा है।  तब से ट्रॅंप भी होली और चच्चा दोनों  का दीवाना हो गया था . हमारे गाँव मे तो चच्चा की होली देखने दूर दूर तक से लोग आते थे .होली के दिन एक ठो बड़का गड़हा खोद के उसमे कीचड और गोबर दोनों से भर दिया जाता था और गांव के सबसे मनबढ़ लइका  को उसमे उठा के पटक  दिया जाता था  ताकि उ अपनी मनबढ़ई भुला सके। 

चच्चा होली के दिन कई तरह के पकवान भी बनवाया करते थे जिसमे गुजिया से लेकर मालपुआ तक सब होता था. और हां पकौड़ी भी। 

 हमारे गाँव मे एक नकचढ़ी बुआ भी थी जिनपे रंग लगाना साक्षात अपनी शामत बुलाना था , बुआ को हाथियो से बड़ा प्यार था इसलिये बुआ के घर मे हाथियो के कई सारे पुतले थे . बुआ के बोलने का अंदाज भी सबसे निराला था , पिछली होली मे गाँव के एक लड़के ने साइकल पे चढ के बुआ पे रंग डालने की कोशिश की थी ताकि भागने मे आसानी हो पर पर गाँव का ही पप्पू उससे आके भीड़ गया . साइकल के साथ दोनो के हाथ पांव टूटे वो अलग से . हमारे गाँव मे होली के दिन रस्सी खींच प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाता है अभी पिछली ही बार चच्चा अकेले ही मोर्चा संभाले हुए थे और दूसरी तरफ दूसरे गाँव के चालू प्रसाद और विनीत कुमार थे दोनो ही चच्चा के कट्टर विरोधी थे पर चच्चा ने ऐसी रस्सी खींची की विनीत चच्चा के पास आ गिरे और चालू पीछे नाले मे तबसे चालू चच्चा को गरियाते फिर रहे है . इस बार तो चच्चा सबके निशाने पे है सबने अपनी अपनी पिचकारी चच्चा के लिये तैयार कर रखी है . बुआ तो इस बार असली हाथी पर चढ के चच्चा को रंग लगाने वाली है अब्बे से कई ठो बाल्टी तैयार कर ली है।  वैसे एक बार चच्चा हांथी की सूंड मे सुई घुसा चुके है . उसी सुई से उन्होने साइकल भी पंचर की थी और उसी से पप्पू के हाथ मे खुजली भी की थी . देखना है चच्चा इस बार कैसी होली खेलते है  और चच्चा इस बार कौन सी पिचकारी से रंग के साथ और क्या क्या फेंकते है या बाकी सब चच्चा का क्या हाल करते है इहे तो एक त्यौहार है जिसमे कपडा भी फाड़ देंगे तो कोई बुरा नहीं मानेगा इसीलिए सब कहता है -  बुरा ना मानो होली है .


इन्हे भी पढ़े  - फेंकू चच्चा 

tera jana



main aur wo

तेरा जाना (कविता )-tera jana (poetry)


शाम होने लगी ज़िन्दगी की अब 
रात का दर हमें अब सताने लगा 

तन्हा  हम भी थे , तन्हा तुम भी थी - मगर
सैलाब आंसुओ का, अब रोका जाने लगा 

 तुम  कहती रही खुद से ही मगर  - 2 
गम अपना कभी हमें बताया नहीं 

सांस धीमी पड़ी नब्ज थमने लगी 
दर्द चेहरे पे तुमने दिखाया नहीं 

वक़्त कम  सा पड़ा हम थम से गए 
कुछ हमारे समझ में भी आया नहीं 

आ गई वो घडी जब तुम चल सी पड़ी 
अकेले हम थे यहाँ, और थी आंसुओ की लड़ी 
खुदा ने भी हम पे तरस खाया नहीं 
हम समझ ना सके हो रहा है ये क्या -2 
और तुमने कभी हमें समझाया नहीं 

चली गई तुम कहा ,रह गए हम यहाँ 
ये जमाना हमें रास आया नहीं 

अब तो अकेले है हम ,और है तेरा गम 
एक लम्हा नहीं जब तू याद आया नहीं 

शाम होने लगी. .. ... ....... ......... ....... 


main aur wo
लेखक 



poem on politics






राजनीति पे कविता poem on politics






जबसे आप मशहूर हुए कई अपने आप से दूर हुए

अब तो आप ही आप है दिल्ली  मे
जिक्र होता है आपका अक्सर लोगो की खिल्ली मे 



काला धन और भ्रष्टाचार अब हो गई इनकी बातें बेकार

सफेद धन है सदाबहार
लेके भागो सात समंदर पार



सेवक अपना छोड़ तिजोरी घूमे देश विदेश

जनता बोले त्राहिमाम चोरो की तो हो गई है ऐश
जनहित के नाम पे जन - जन को देखो रोना आया है
अच्छे दिनो की आस मे तूने बहुत छकाया  है.



पकौड़ा तो छनवा चुका  ,बी ए - एम ए पास को

अब क्या मुंह दिखलाउंगा ,घर पे जाके अपनी सास को



पप्पू पास नही होता राजनीति के इम्तिहान मे

इसके सिवा कोई और नही मिलता इनको सारे जहाँ  मे
खूब लूटा इनकी मम्मी ने अपने देश को
मन करता है भेज दे इनको अब तो परदेश को



विकास मिले तुम लोगो को तो कही से ढूंढ लाना

बची हो इंसानियत तुममे तो उसे
भारत मा का पता बताना



लहूलुहान ना करना इस भारत मां  को

उसके ही बच्चो के खून से
ताज रखो तुम्ही
हमे रहने दो बस सुकून से ........







raijee
लेखक 
















king modi

मोदी राजा - king modi 


बचपन मे एक खेल होता था जिसमे चार पर्चिया बनाई जाती थी , राजा ,मंत्री ,चोर और सिपाही सबसे ज्यादा नंबर राजा की पर्ची आने वाले को मिलता था . और उसे अपने मंत्री को चोर को पकड़ने का आदेश देना पड़ता था , मंत्री, चोर और सिपाही मे से अनुमान लगा कर बताता था की कौन चोर और कौन सिपाही है , गलत अनुमान पर मंत्री के नंबर काट लिये जाते थे, इस खेल ने मौजूदा भारतीय राजनीतिक हलचल जिसमे चोरो की बढ़ती संख्या के विषय मे सोचने पर मजबूर कर दिया है . चोरो की नवीन सूची मे नाम जुड़ा है नीरव मोदी का जिन्होने बॅंको मे जमा आम आदमी और सरकार के पैसो मे करीब 11000 करोड़ की सेंध लगाई है. और हमारे देश की भ्रष्ट व्यवस्था की वजह से वो ऐसा करने मे कामयाब हुआ है .


king modi
किंग मोदी 

 पंजाब नैशनल बैंक जो की पहला भारतीय बैंक होने के गौरव से सम्मानित है ने अपनी प्रतिष्ठा धूमिल की है . इससे इंकार नही किया जा सकता की बैंक की अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक इस भ्रष्टाचार मे संलिप्त थे . भ्रष्टाचार से याद आता है की इस देश के प्रधान सेवक ने कहा था की वो विदेशो मे जमा काला धन वापस लायेंगे मुझे लगता है की वो ये बताना भूल गये थे की अपने देश का सफेद धन वो विदेश लेकर भागने देंगे ,जैसे माल्या से लेकर नीरव मोदी तक बहुत ही आसानी से देश का सफेद धन लेकर विदेशो मे भाग रहे है उससे तो लगता है की आने वाले दिनो मे इसका प्रचलन काफी बढ़ने  वाला है . हमारे देश के प्रधान सेवक जिनको खुद विदेश से हद से ज्यादा  लगाव है देश की संपत्ती और धन को सुरक्षित रख पाने मे असमर्थ है . एक मुद्दा जिसने इस सरकार को सत्ता मे आने मे मदद की और जिसे सभी जनलोकपाल कहते है कही गुम सा हो गया है ये बात कही ना कही प्रधान सेवक के कथनी और करनी मे प्रश्न चिन्ह खड़ा करती है , ये ऐसा अहम मुद्दा है जिसे जोर शोर से उठाये जाने पर बीजेपी विचलित हो सकती है.

राजा कभी नही चाहेगा की एक ऐसी व्यवस्था का निर्माण हो जो उसके अनुचित कार्यो की निगरानी रखे . ललित मोदी से लेकर नीरव मोदी के जुर्म कर विदेश भागने की संस्कृति कही ना कही मोदी को ही कठघरे मे खड़ा करती है क्योंकि लोकतंत्र भाषणो से नही चलता और जवाबदेही सबको देनी पड़ती है चाहे वो मंत्री हो या राजा.

मुद्दों से कही दूर हमारे देश के राजा मोदी जी के पास अभी केवल इतना समय अवश्य है की वे सत्ता में आने के चार साल बाद भी कांग्रेस को जी भर के कोसते है इन चार सालो का उपयोग उन्होंने पूरी पृथ्वी का  भ्रमण करने में अवश्य किया है।  उनसे पूछना चाहिए की अभी तक कितना निवेश विदेशो से  भारत में आ चूका है। 
अभी भी पकिस्तान अपनी कारगुजारिओ से बाज क्यों नहीं आता। नीरव मोदी जैसे लोगो की संख्या हमारे देश में क्यों बढ़ती जा रही है। 
गंगा कितनी साफ़ हो गई क्या अब गंगा माँ आप को नहीं बुलाती ,सांसदों के गोद  लिए गांवो का क्या हाल है , कुछ नहीं तो दिल्ली के सातो सांसदों के कार्य ही दिखला दीजिये।
स्मार्ट शहरो के नाम पे जनता को इतना गदगद करने के बाद क्या उनकी सड़क तक का निर्माण हुआ है। काला धन पे सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन में आपको कमिटी गठित करनी पड़ी। जिस gst का आपने 12  प्रतिशत  की दर से कांग्रेस द्वारा लागु होने पर  इतना विरोध किया उसको  28  प्रतिशत तक की दर से हिंदुस्तान की जनता पर लागू करते थोड़ी भी दया नहीं आई। जिस fdi का आपने इतना विरोध किया उसी को  इस देश के रक्षा मंत्रालय तक में लागु कर दिया।  
खैर आप सेवक नहीं राजा है राजा मोदी। जो आज भी अपने भाषणों से जनता का मन मोहते है और मन की बात करते है पर ये हिन्दुस्तान की आवाम है जो सर आखो  पे बैठाना जानती है तो अर्श से फर्श पे लाना भी। 


इन्हे भी पढ़े - 

नरेन्द्र मोदी और राहुल गांधी 

इस माह की १० सबसे लोकप्रिय रचनायें

SPECIAL POST

uff ye berojgaari

उफ्फ ये बेरोजगारी  - uff ye berojgari  कहते है खाली दिमाग शैतान का पर इस दिमाग में भरे क्या ? जबसे इंडिया में स्किल डिव्ल्पमें...